UK PM Rishi Sunak: किंग चार्ल्स III ने ऋषि सुनक को नया ब्रिटिश PM नियुक्त किया, दिया सरकार बनाने का न्योता
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को नया ब्रिटिश पीएम नियुक्त कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लंदन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री निर्विरोध चुना गया है। मंगलावर को किंग चार्ल्स III ने ऋषि सुनक को नया ब्रिटिश पीएम नियुक्त कर दिया है। इस मौके पर किंग चार्ल्स III ने ऋषि सुनक को नई सरकार के गठना का भी न्योता दिया।
ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें |
ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक के आधिकारिक आवास के गेट से टकराई कार, एक गिरफ्तार
Rishi Sunak appointed the new British PM by King Charles III#RishiSunak pic.twitter.com/nbe3GUh0P4
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 25, 2022
भारतीय मूल के 42 वर्षीय सुनक किंग चार्ल्स III के साथ अपनी बैठक के लिए उनके महल पहुंचे, जहां औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें |
UK: ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक निर्विरोध निर्वाचित; 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें
बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डंट चुनाव में खड़े होने के लिए आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा सके। पेनी मोर्डौंट के सोमवार को पीछे हटने के बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पार्टी का नया नेता घोषित किया गया।