New British PM Rishi Sunak: जानिये ब्रिटने के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बारे में ये बड़ी बातें, बेंगलुरु है ससुराल

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने नया इतिहास रच दिया है। उन्हें निर्विरोध ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें

नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक


लंदन: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। प्रधानमंत्री पद पर वे निर्विरोध निर्वाचित हुए। ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें | UK: ब्रिटेन के नये पीएम ऋषि सुनक निर्विरोध निर्वाचित; 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ, जानिये उनसे जुड़ी खास बातें

ब्रिटने के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पेनी मोर्डंट चुनाव में खड़े होने के लिए आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा सके। पेनी मोर्डौंट के सोमवार को पीछे हटने के बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पार्टी का नया नेता और ब्रिटेन का पीएम घोषित किया गया। 

यह भी पढ़ें | ऋषि सुनक ने जी20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन की जासूसी चिंताओं से चीन को अवगत कराया

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये ऋषि सुनक के बारे में कुछ बड़ी बातें।

  1. ऋषि सुनक के माता-पिता दोनों भारतीय मूल के हैं। ऋषि सुनक के माता-पिता 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए।
  2. सुनक के माता-पिता फार्मासिस्ट हैं। उनकी मां उषा सुनक एक केमिस्ट की दुकान चलाती थीं।
  3. ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था। 
  4. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि के पिता डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं।
  5. ऋषि सुनक तीन बहन-भाई हैं जिनमें वे सबसे बड़े हैं। 
  6. ऋषि सुनक का सुसराल बेंगलुरु में है। ऋषि सुनक ने इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। उनकी दो बेटियों का नाम कृष्णा और अनुष्का है।
  7. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की।
  8. ऑक्सफोर्ड में ऋषि सुनक ने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स को पढ़ा। इसके बाद ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड से एमबीए भी किया। इस दौरान वे यूनिवर्सिटी में स्कॉलर थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया और बाद में हेज फंड फर्म्स में पार्टनर बन गए। इसके बाद वे राजनीति में उतरे।
  9. ब्रिटने के सबसे अमीर सांसदों में शामिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक साल 2015 में पहली बार यूके की संसद में पहुंचे थे।
  10. ऋषि सुनक ने यॉर्कशर के रिचमंड से पहली चुनावी जीत हासिल की थी। ऋषि सुनक ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले नेताओं में से एक थे, जिस वजह से राजनीति में उनका कद तेजी से बढ़ता रहा। 
  11. ऋषि सुनक अक्सर अपनी विरासत के बारे में बात करते हैं। वह यह बताना नहीं भूलते हैं कि उनके परिवार ने उन्हें कैसे अक्सर मूल्यों और संस्कृति के बारे में याद दिलाया।










संबंधित समाचार