Kiren Rijiju: किरण रिजिजू का कांग्रेस से आह्वान: 'भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ा जाए'
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस और विपक्ष से 'भारत विरोधी ताकतों' के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा सत्र के पहले दिन केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस और विपक्ष से 'भारत विरोधी ताकतों' के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने खासतौर पर जॉर्ज सोरोस से जुड़े भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मसला बताया। रिजिजू ने कहा, "यह किसी एक पार्टी का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा का सवाल है।"
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi: राहुल गांधी कब बोलेंगे संसद में? ये बड़ा अपडेट आया सामने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस से आग्रह किया कि अगर उनके नेता भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं, तो उन्हें इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। वहीं, विपक्षी दल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह ध्यान भटकाने के लिए विवादित मुद्दे उठा रही है। अब यह देखना होगा कि कांग्रेस और विपक्ष इस मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़ें |
गोवा और कर्नाटक संकट: सोनिया और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं ने किया संसद के बाहर प्रदर्शन
किरण रिजिजू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में भारत विरोधी शक्तियों से संबंधित गतिविधियों के खिलाफ चर्चा तेज हो रही है। अब देखना यह होगा कि विपक्ष और कांग्रेस पार्टी इस अपील पर किस तरह से प्रतिक्रिया देती है और संसद में संविधान पर होने वाली चर्चा के दौरान क्या मुद्दे उठाए जाते हैं।