Parliament: लोक सभा में पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने, देखिये क्या बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान कई मौकों पर विपक्षी दल के नेता लोकसभा में अडानी समूह पर जांच को लेकर ‘जेपीसी-जेपीसी’ की मांग करते रहे। पीएम मोदी के भाषण को लेकर राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
संसद से बाहर आते समय मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कोई मुश्किल सवाल नहीं पूछे थे। मैंने ये पूछा था कि आप अडानी के साथ कितनी बार गये हैं। कितनी बार मिले हैं। यदि अडानी पीएम मोदी के मित्र नहीं हैं तो प्रधानमंत्री को कहना चाहिए था कि वे मामले की जांच कराएंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा।
यह भी पढ़ें |
Budget Session: राहुल गांधी ने लोक सभा में अडानी समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी और सरकार को घेरा, लगाये ये बड़े आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि डिफेंस में शेल कंपनियाँ हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है। उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। राहुल गांधी ने कहा कि इन सब बातों से साफ है कि पीएम मोदी अडानी को बचा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि वे पीएम मोदी के भाषण से संतुष्ट नहीं हैं। पीएम मोदी उनकी रक्षा (अडानी) कर रहे हैं। ये नेशनल सिक्योरिटी का मामला है। देश के इंफ्रास्ट्रकचर का मामला है। पीएम मोदी का कहना चाहिये था कि हम मामले की जांच करेंगे। लेकिन उन्होंने ये सब कुछ नहीं कहा। मैरे सवालों का जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें |
Parliament Session: लोक सभा में पीएम मोदी दिया जवाब, जानिये क्या-क्या कहा