खास बातें: इलाहाबाद के रहने वाले थे टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, करते थे अपनी मां से बेहद प्यार
बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को मुंबई में अचानक निधन हो गया है। वह 40 साल के थे। जानिये उनके बारे में खास बातें
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के विजेता और युवा टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला हार्ट अटैक का कारण आज मुंबई में निधन हो गया। वह मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती थे। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक की लहर है। इस रिपोर्ट में जानिये सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ खास बातें
1) सिद्धार्थ शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे और वह अपनी मां से बेहद प्यार करते थे। हालांकि उनका जन्म मुंबई में हुआ था।
यह भी पढ़ें |
Sidharth Shukla: अलग-अलग तस्वीरों में देखिए बिग बॉस 13 के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के दिलकश अंदाज
2) उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें टेलीविजन शो "बाबुल का आंगन छूटे ना" में मुख्य भूमिका मिली थी। "बालिका वधू" ने उन्हें घर-घर प्रसिद्ध कर दिया था।
3) टीवी शो बालिका वधू के लोकप्रिय फेस होने के लिए उन्हें साल 2012 में गोल्डन पेटल अवॉर्ड दिया गया था। सिद्धार्थ को आईटीए ने वर्ष 2013 में टीवी शो बालिका वधू के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार दिया था।
यह भी पढ़ें |
Sidharth Shukla Funeral update: इस रिती-रिवाज से होगा सिद्धार्थ शुक्ला अंतिम संस्कार, गम में डूबा बॉलीवुड, जानिये ये अपडेट
4) वह खतरों के खिलाड़ी के भी विनर रहे थे, और बिग बॉस 13 के भी। सिद्धार्थ शुक्ला के हिट सीरियल्स में 'दिल से दिल तक' और 'बालिका वधू' के नाम लिए जा सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला कुछ समय पहले ही वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में नजर आए थे।
5) उनका जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था।