महराजगंज: तीन अकाल मौतों ने खड़े किये बड़े सवाल, होनी थी शादी हुई अनहोनी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में तीन लोगों की अकाल मौत ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ टीम पहुंचा मृतक के गांव पहुंची तो कई बातें सामने आईं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


निचलौल (महराजगंज): जनपद में निचलौल-बहुआर मार्ग पर हुए शनिवार की रात हुए दिल दहलाने वाली घटना में तीन लोगों की अकाल मौत हो गई। तीनों मृतक दोस्त थे और एक की अप्रैल में शादी होने वाली थी। तीनों दोस्तों को नहीं पता था कि जिस रास्ते पर वो हंसी-खुशी जा रहे हैं, वह उनका अंतिम सफर होगा।

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर सड़क हादसों में अकाल मौतों का सिलसिला कब थमेगा और कब हमारी सड़कें सुरक्षित होंगी।

इस हादसे के बाद डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मृतक के गाँव पहुंची। दरअसल बजहा उर्फ अहिरौली ग्राम सभा के छोटी राजी टोला निवासी राजेश गुप्ता पुत्र रामानंद गुप्ता उम्र 24 वर्ष, उसके मित्र शोभित गुप्ता पुत्र हीरालाल उम्र 30 वर्ष निवासी विशूनपुरा कुशीनगर तथा मामा देवानंद गुप्ता पुत्र विश्वकर्मा गुप्ता उम्र 25 वर्ष भुजौली बाजार कुशीनगर तीनों दोस्त शनिवार की रात करीब 11:00 बजे निचलौल जंगल में स्थित वनसती माता के स्थान के करीब पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें | तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, निचलौल-बहुआर मार्ग पर जंगल में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार ऑल्टो कार

बताया जाता है कि कोहरा अधिक होने के कारण उनकी गाड़ी की एक पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार तीनों दोस्त बहुत ही बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया था। 

इस दर्दनाक घटना के बाद डाइनामाइट न्यूज़ मृतक राजेश गुप्ता के गाँव बजहा उर्फ अहिरौली पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की दादी केशा देवी पति राम लखन गुप्ता की तबीयत रात में काफी ज्यादा खराब हो गई थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में कब थमेंगीं सड़क दुर्घटनाएं, अब तीन लोग आये हादसे की चपेट में

बताया जाता है कि तीनों दोस्त बजहा उर्फ अहिरौली से निचलौल के लिए जा रहे थे। शायद उन्हें यह नही मालूम था कि वह अपने खुद ही मौत के शिकार हो जाएंगे। मृतक की दादी केशा देवी ने बताया कि राजेश अपने घर का इकलौता पुत्र था।

राजेश की 19 अप्रैल को शादी की तारीख भी पक्की हो गई थी। राजेश कपड़े का कारोबारी भी था वह हेवती में अपनी कपड़े की दुकान चलाता था।

इस हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार