स्कूल भर्ती घोटाले में सीबीआई की तृणमूल नेता से पूछताछ को लेकर जानिये ये बड़े अपेडट
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक और नेता शाहजहां मुल्ला से पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक और नेता शाहजहां मुल्ला से पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी की भांगर प्रखंड 9 इकाई के अध्यक्ष मुल्ला को समन भेजकर शुक्रवार को उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा था।
अधिकारी ने कहा, “कई पहलुओं पर गड़बड़ी है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। यह अभी खत्म नहीं हुई है।”
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़: सीबीआई ने भर्ती ‘घोटाला’ मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
अधिकारी ने यह भी दावा किया कि मुल्ला के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “वह शिक्षा विभाग के कई शीर्ष अधिकारियों की करीबी थीं। हमें गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से उनके संबंधों के बारे में भी पता चला है।”
स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चटर्जी सहित कई तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
लालू के नहीं झुकने के कारण उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है