जानिये कर्नाटक चुनाव से जुड़े ये दिलचस्प तथ्य, महज 16 वोटों के अंतर से हार-जीत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कर्नाटक की जयानगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: कर्नाटक की जयानगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति नेअपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘जयानगर में एसएसएमआरवी कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों की घोषणा की।’’ चूंकि जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने मतों की पुनर्गणना की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे
जयानगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए।
उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने 16 मतों के मामूली अंतर से राममूर्ति को विजेता घोषित किया।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट पर रात भर बवाल, जबरदस्त तोड़फोड़, हिंसा और आगजनी, दो मौतें, पुलिस कर्मियों समेत कई घायल