जानिये, तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ ईडी के छापेमारी को लेकर क्या बोले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके बेटे एवं सांसद गौतम सिगमनी के परिसरों में की गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की निंदा की। उन्होंने केंद्र पर पार्टियों को तोड़ने और डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके बेटे एवं सांसद गौतम सिगमनी के परिसरों में की गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की निंदा की। उन्होंने केंद्र पर पार्टियों को तोड़ने और डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
ईडी ने कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में सोमवार को पोनमुडी और उनके बेटे के कई परिसरों पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें |
जीएसटी को ईडी से संबद्ध करने पर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के खिलाफ ईडी की छापेमारी की हम कड़ी निंदा करते हैं। वे (केंद्र) ईडी की मदद से सभी पार्टियों को तोड़ने और डराने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप ईडी के जरिए भारत जैसे महान राष्ट्र को डरा या नियंत्रित नहीं कर सकते।’’
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप ,आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा अभियान