जानिए कब जाएगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल अयोध्या
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य फरवरी के पहले हफ्ते में अयोध्या की यात्रा करेंगे और वहां के नव निर्मित राम मंदिर में प्रार्थना करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य फरवरी के पहले हफ्ते में अयोध्या की यात्रा करेंगे और वहां के नव निर्मित राम मंदिर में प्रार्थना करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा पांच फरवरी को होने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिपरिषद में कुल मंत्रियों की संख्या 29 है जिनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को मनाएं दिवाली
यह भी पढ़ें: चेहरे पर हिजाब, मुंह में राम, जा रहीं अयोध्या धाम... मिलिये शबनम से
अयोध्या स्थित मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा गत सोमवार को की गई थी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद भव्य मंदिर के कपाट जनता के लिए खोल दिये गये।
यह भी पढ़ें |
आलिया,रणबीर कपूर को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहे महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल तक के श्रद्धालु
इसके पहले शिंदे ने रविवार को कहा था कि उनकी योजना अपने मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों, राज्य के विधायकों और लोकसभा सांसदों को दर्शन के लिए अयोध्या स्थित राम मंदिर ले जाने की है। उन्होंने कहा था कि इसलिए वह 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे।
फडणवीस ने भी संवाददाताओं से कहा था कि वह फरवरी में राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे।