‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को कोच्चि जल मेट्रो ने दिया ये बड़ा तोहफा, पढ़िये ये खास खबर

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार की महत्वाकांक्षी 'जल मेट्रो सेवा' में महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को कोच्चि जल मेट्रो सेवा में नौकरी मिली
‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को कोच्चि जल मेट्रो सेवा में नौकरी मिली


कोच्चि: केरल सरकार की महत्वाकांक्षी 'जल मेट्रो सेवा' में महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को नियुक्त किया गया है।

कोच्चि वाटर मेट्रो सेवा ने बुधवार को वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। एक दिन पहले इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

यह भी पढ़ें | केरल के राज्यपाल अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे : मुख्यमंत्री विजयन

केरल में महिला अधिकारिता के लिए काम कर रहे स्वयं सहायता समूह कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा कि उनके 18 सदस्य मेट्रो के ‘टिकटिंग सेक्शन’ में तथा 12 सदस्य ‘हाउसकीपिंग सेक्शन’ काम करने के लिए नियुक्त किए गए हैं।

बयान के मुताबिक, वर्तमान समय में 'जल मेट्रो सेवा' में कुल 74 कर्मचारी कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बने बी सुवर्था सेलिना, जानिये उनके बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा, 'हाउसकीपिंग और टिकटिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों में से तीस महिला स्वयं सहायता समूह, कुदुम्बश्री से हैं... आवश्यकता पड़ने पर और महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा।

कुदुम्बश्री मिशन की शुरुआत 1998 में केरल सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए की गई थी। मिशन के तहत महिलाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाते हैं।










संबंधित समाचार