विमान चालक दल का सदस्य हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी में गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
सीमा शुल्क विभाग ने कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 1.4 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के चालक दल के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोच्चि: सीमा शुल्क विभाग ने कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 1.4 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के चालक दल के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के चालक दल के सदस्य के पास से बुधवार को सोना बरामद हुआ था, जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Kerala: प्याज की वजह से भारत लौटी शारजाह जा रही फ्लाइट, बदबू से मचा हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि गिरफ्तार कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
विमानन कंपनी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जांच अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है
यह भी पढ़ें |
विमान के शौचालय में मिला गोल्ड का खजाना, पढ़िये पूरी रिपोर्ट