जानी मानी बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का निधन, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

जानी मानी बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा
बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा


कोलकाता: जानी मानी बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। उनका उपचार कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी।

बालाकृष्णा दास पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं मिश्रा (81) बढ़ती आयु संबंधी बीमारियों से लंबे समय से जूझ रही थीं।

यह भी पढ़ें | भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का 81 साल की उम्र में निधन

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध फिल्मकार तरुण मजूमदार का निधन, जानिये उनके बारे में

चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मिश्रा को आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें निकट के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | West Bengal: पंचायत चुनाव से पूर्व हुई हिंसा में घायल माकपा कार्यकर्ता का निधन

यह भी पढ़ें: कोलकाता के फ्लैट में 21 साल की मॉडल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मिश्रा ने उड़िया और बांग्ला भाषा की फिल्मों में कई गीत गाए। उन्होंने ‘ऐमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’, ‘कागोजेर फूल बोले’, ‘ऐइ बंग्लार माटी टी’ और ‘आमी तो तोमार’ जैसे लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी।  (भाषा)










संबंधित समाचार