मकान में लगी भीषण आग, महिला व बेटियों समेत तीन लोगों की जलकर मौत, जानिये पूरा अपडेट
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार रात एक मकान में आग लग जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार रात एक मकान में आग लग जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि बजबज थाना क्षेत्र के नंदरामपुर दसपारा में रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे एक मकान में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना में जान गंवाने वालों में एक महिला और उसकी बेटी शामिल है, जो आग लगने के दौरान मकान की टिन की छत के नीचे फंस गई थी।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट
अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि मकान में केवल घरेलू सामान था।
कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मकान में एक अवैध पटाखा इकाई का संचालन किया जा रहा था।
अधिकारी ने आग बुझाए जाने के बाद पत्रकारों से कहा, “प्रारंभिक आकलन के अनुसार, घटनास्थल पर पटाखे नहीं थे। यह केवल सुबह में ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह पटाखा निर्माण इकाई थी या नहीं।”
यह भी पढ़ें |
यादवपुर विवि में छात्र की मौत पर विश्वभारती के कुलपति का बड़ा बयान, जानिये ‘फर्जी खबरें’ और साजिश का ये एंगल
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।