Dengue Fever: सावधान! देश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, इस राज्य में अब तक 30 लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में डेंगू से छह और लोगों की मौत होने से इस वर्ष राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मच्छरों से रहें सावधान
मच्छरों से रहें सावधान


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में डेंगू से छह और लोगों की मौत होने से इस वर्ष राज्य में डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गयी है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दो मरीजों की कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उनमें से एक सॉल्ट लेक से था तथा दूसरा बाघा जतीन का निवासी था।

यह भी पढ़ें | कोलकाता दुर्गा पूजा से पहले डेंगू की दहशत,दो व्यक्तियों की मौत

उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में और दो अन्य लोगों की मौत नजदीकी खड़गपुर में हुई।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केरल से लौटे एक प्रवासी मजदूर निपाह से संक्रमित नहीं पाया गया है। उसमें निपाह संक्रमण के जैसे लक्षण देखे गए थे जिसके बाद उसकी जांच करायी गयी थी।

यह भी पढ़ें | पश्चिम बंगाल में डेंगू से आठ की मौत, 4000 से अधिक संक्रमित, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जतायी

उन्होंने बताया कि मजदूर का बेलियाघाटा आईडी हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है और उसे तेज बुखार और गले में संक्रमण है।










संबंधित समाचार