उपभोक्ताओं के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार, कम तौल को लेकर ग्राहकों में भारी रोष, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल के ग्रामसभा नटवां जंगल में कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं के शोषण का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
श्यामदेउरवा (महराजगंज): विकास खंड परतावल के ग्राम सभा नटवा जंगल में राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।
उपभोक्ताओं को यूनिट के हिसाब से राशन नहीं मिलने पर काफी नाराजगी दिखाई दे रही है। उपभोक्ताओं को एक यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन देने का प्रावधान है।
कोटेदार द्वारा एक दिन अंगूठा लगवाने के लिए बुलाया जाता है उस दिन तौल मशीन दूसरी रखी जाती है।
यह भी पढ़ें |
मौसम के बदलते मिजाज से बढ़ रही बीमारियां, जानें क्या बरतें विशेष सावधानियां
दूसरे दिन जब उपभोक्ता अपना राशन लेने पहुंचते हैं तो दूसरी तौल मशीन से राशन नापा जाता है। उपभोक्ताओं ने कोटे की दुकान के पास स्थित एक दुकान पर राशन की जांच कराई तो तौल में पांच यूनिट के राशन में पांच किलो राशन कम मिला। इ
सकी शिकायत जब उपभोक्ता ने कोटेदार से शिकायत की तो मामला गर्मा गया। अब धीरे धीरे सभी उपभोक्ता कम तौल का मामला उठाने लगे हैं।
उपभोक्ता रासमुनि देवी, जयराम निषाद, चंद्रभान, प्रमोद, बाबूराम यादव आदि ने बताया कि जब सरकार ने एक यूनिट पर पांच किलो राशन देने का मानक निर्धारित कर रखा है तो एक किलो कोटेदार द्वारा की जा रही कटौती समझ से परे है। इस तरह से हमारा समय भी बर्बाद होता है और राशन भी कम मिल रहा है।
अब इसकी शिकायत जिले पर जिलापूर्ति अधिकारी से की जाएगी।
क्या है नियम
पिछले करीब दो माह से अब सरकार ने एक ऐसी मशीन कोटेदारों को उपलब्ध कराई है जिसमें अंगूठा लगाने के साथ ही राशन तौल के बाद एक पर्ची निकलती है।
इस यूनिट के आधार पर चावल और गेंहू की निर्धारित मात्रा का राशन उपभोक्ताओं को दिया जाना है।
उपभोक्ताओं के मोबाइल पर इस पर्ची का मैसेज भी आ रहा है।