मौसम के बदलते मिजाज से बढ़ रही बीमारियां, जानें क्या बरतें विशेष सावधानियां

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने बदलते मौसम में बीमारियों को लेकर सावधानियां बताईं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य केंद्र


श्यामदेउरवा (महराजगंज): विकास खंड परतावल के ग्रामसभा सुमेरगढ मंगलपुर में डाइनामाइट न्यूज की टीम पहुंची।

मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित से मौसम के बदलते मिजाज को लेकर बीमारियों और निदान, सावधानियों पर संवाददाता ने विशेष बातचीत की।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित 

डा. अमित ने बताया कि भीषण गर्मी में अचानक बारिश हो जाने पर बीमारियां भी बढ़ जाती है।

मौसम परिवर्तन से वायरल इंफेक्शन काफी तेजी से फैलता है।

यह भी पढ़ें | उपभोक्ताओं के हक पर डाका डाल रहे कोटेदार, कम तौल को लेकर ग्राहकों में भारी रोष, जानें पूरा मामला

संचारी रोग बाजार की खुली वस्तुएं खाने, पानी, पशु-पक्षियों आदि से फेलते हैं।

मौसम के बदलने पर सबसे पहले इससे बच्चे संक्रमित होते हैं।

बच्चों में खांसी, सर्दी जुकाम, बुखार की संभावना बढ़ जाती है। बुजुर्गों में सांस की समस्या हावी हो जाती है।

यदि सही समय पर उपचार न किया जाए तो मलेरिया, डेंगू, टाईफाइड आदि से भी बच्चा व व्यक्ति ग्रसित हो जाता है।

यह भी पढ़ें | हर घर जल योजना के लिए बन रही पानी की टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री पर भड़के नागरिक, डीएम के पास पहुंचा मामला

इससे मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को समस्या का सामना करना पड सकता है।

सिरदर्द, हल्का बुखार, खांसी, पेट की समस्या होने पर तत्काल अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लेकर इलाज करावें ताकि समय रहते बीमारियों पर विराम लगाया जा सके।  










संबंधित समाचार