Sports Feed: कुंबले और लक्ष्मण को उम्मीद, इस वर्ष जरूर होगा आईपीएल

डीएन ब्यूरो

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को उम्मीद है कि इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो सकेगा।

वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले
वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले


नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को उम्मीद है कि इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट का आयोजन संभव हो सकेगा।कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।

आईपीएल को गत 29 मार्च से शुरू होना था।कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, “हां, हमें इस वर्ष आईपीएल खेले जाने की उम्मीद है और इसके लिए हमें व्यस्त कार्यक्रम में जगह निकालनी होगी। अगर हम दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन करते हैं तो फिर इन्हें तीन या चार मैदानों पर आयोजित किया जा सकता है। इसके आयोजन की अब भी संभावना है और हम सभी आशान्वित हैं।”

यह भी पढ़ें | आईपीएल के पहले दो हफ्ते का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा CSK-RCB का आमना-सामना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस वर्ष आईपीएल के आयोजन होने की संभावना जताई है। लक्ष्मण ने कहा, “निस्संदेह, और यह भी सुनिश्चित करें कि सभी हितधारकों की बात रखी जाए। अनिल (कुंबले) ने उल्लेख किया कि दो या चार वेन्यू हो सकते हैं।

आपको ऐसे एक वेन्यू की पहचान करनी होगी जहां तीन या चार मैदान हों क्योंकि यात्रा करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा। आपको पता नहीं है कि हवाई अड्डों पर कौन कहां जा रहा है, इसलिए मुझे विश्वास है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई इस पर विचार करेंगे।” (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Sports News: कौन बनेगा आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा करोड़पति










संबंधित समाचार