Kunal Kamra Interim Bail: कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख को होंगे पेश

डीएन ब्यूरो

मद्रास हाईकोर्ट ने विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा की अंतरिम अग्रिम जमानत की अवधि बढ़ा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुणाल कामरा को मिली बड़ी राहत
कुणाल कामरा को मिली बड़ी राहत


मुंबई: मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की अंतरिम जमानत और अंतरिम संरक्षण की अवधि17 अप्रैल तक बढ़ा दी। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज करने को लेकर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

जानकारी के अनुसार न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल तय की है। मुंबई पुलिस द्वारा दो बार बुलाए जाने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन ने हाल ही में मुंबई में अपने शो के दौरान शिंदे पर तीखी टिप्पणी की, जिससे वह मुश्किल में पड़ गए और बड़ा विवाद खड़ा हो गया। 

यह भी पढ़ें | इलाहाबाद, बॉम्बे और राजस्थान उच्च न्यायालयों में नये न्यायाधीशों की नियुक्ति

सोमवार को जब मामले की सुनवाई हुई तो याचिकाकर्ता के वकील वी सुरेश ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं। उनके बुजुर्ग माता-पिता को उनके मुंबई स्थित आवास पर जाकर परेशान किया, हालांकि वह 2021 से तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में रह रहे थे और कॉमेडी शो के दर्शकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

कामरा के वकील ने अदालत में यह भी दलील दी कि वह 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले आए थे और अब वह इस राज्य के सामान्य निवासी हैं, इस कारण उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है। जिस पर मद्रास हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें | तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra, वीडियो कॉल से दर्ज कराना चाहते हैं बयान

गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने अपने कार्यक्रम में एक व्यंग्य कविता के जरिये शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। इसका वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था और मुंबई के खार इलाके में स्थित उस होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां कार्यक्रम हुआ था।

 शिवसेना नेताओं की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को रद्द करने की मांग करते हुए कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।










संबंधित समाचार