तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra, वीडियो कॉल से दर्ज कराना चाहते हैं बयान
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा तीसरे समन के बाद भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज मामले में तीसरे समन के बावजूद मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मुंबई की खार पुलिस ने शनिवार, 5 अप्रैल को कामरा को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कामरा ने खार थाने को पत्र भेजकर अनुरोध किया था कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए। हालांकि, पुलिस ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया है और उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज हैं, जिन्हें खार पुलिस थाने को स्थानांतरित किया गया है। इसलिए सभी कानूनी औपचारिकताएं वहीं से पूरी की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें |
Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इनसे मांगी माफी, जानिए पूरा मामला
हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
इस बीच, मद्रास हाईकोर्ट ने कुणाल कामरा को राहत देते हुए 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान की है। अदालत ने उन्हें फिलहाल गिरफ्तारी से सुरक्षा दी है, जिससे उन्हें कुछ समय के लिए राहत मिली है।
'बुक माय शो' से हटाया गया कुणाल कामरा का नाम
यह भी पढ़ें |
Mumbai: एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
विवाद के बीच, शिवसेना (शिंदे गुट) के सोशल मीडिया प्रमुख राहुल कनाल के पत्र के बाद टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म 'बुक माय शो' ने कुणाल कामरा का नाम और प्रोफाइल अपने ऐप से हटा दिया है। पार्टी का दावा है कि उनके पत्र के बाद यह कार्रवाई की गई है।
फिलहाल, कुणाल कामरा की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में वह पुलिस जांच में शामिल होते हैं या कानूनी लड़ाई को किसी और दिशा में मोड़ते हैं।