L S Polls: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारियां, 10 दिनों में शॉर्टलिस्ट करेगी उम्मीदवारों का नाम

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की यहां रविवार को एक बैठक हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शॉर्टलिस्ट करेगी उम्मीदवारों का नाम
शॉर्टलिस्ट करेगी उम्मीदवारों का नाम


नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की यहां रविवार को एक बैठक हुई।

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए जीतने की क्षमता मुख्य मानदंड है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पांच फरवरी से होगा शुरू, नौ फरवरी को बजट किया जाएगा पेश 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस ने गठित की प्रदेश चुनाव समिति, इन नेताओं को मिली जिम्‍मेदारी

बैठक में पायलट के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बधेल और राज्य इकाई प्रमुख दीपक बैज शामिल हुए।

बैठक के बाद, पायलट ने कहा कि सभी 11 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और कहा गया कि जीतने की क्षमता चयन का मुख्य मानदंड होगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया दावा, उत्तर प्रदेश में न्याय यात्रा इंडिया घटक दलों जरूर बुलाया जाएगा

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को झटकाः गौरव वल्लभ के बाद इस दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ, बीजेपी में हुए शामिल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘सभी 11 सीट पर जनभावना कांग्रेस के पक्ष में है। हमने उन सभी उम्मीदवारों की सूची बना ली है जो जीतने के योग्य हैं और उस पर चर्चा कर रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीट पर जीत मिली थी।










संबंधित समाचार