Lok Sabha Election: शिवसेना (यूबीटी) ने चार और उम्मीदवार घोषित किए, मनसे की पूर्व नेता को कल्याण सीट से टिकट

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए कल्याण सीट से वैशाली दारेकर-राणे को टिकट दिया है। कल्याण सीट पर सभी की निगाहे हैं, जहां से फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सांसद हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार और उम्मीदवार घोषित किए
चार और उम्मीदवार घोषित किए


मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए कल्याण सीट से वैशाली दारेकर-राणे को टिकट दिया है। कल्याण सीट पर सभी की निगाहे हैं, जहां से फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे सांसद हैं।

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब तक महाराष्ट्र की 21 सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से पांच चरण में मतदान होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकरे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्यजीत पाटिल को हत्कानान्गले, भारती कामडी को पालघर और करण पवार को जलगांव सीट से उम्मीदवार घोषित किया।

यह भी पढ़ें | L S Polls: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारियां, 10 दिनों में शॉर्टलिस्ट करेगी उम्मीदवारों का नाम

ठाकरे ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस अगर मुंबई उत्तर सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहती तो शिवसेना (यूबीटी) उस सीट से उम्मीदवार घोषित करेगी।

ठाकरे ने कहा कि दारेकर-राणे और भारती कामडी पार्टी की जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता हैं।

जलगांव जिले के परोला नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष करण पवार बुधवार को मौजूदा भाजपा सांसद उन्मेश पाटिल के साथ शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हुए और पार्टी ने आज ही उन्हें जलगांव सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | यूपी की बड़ी खबर: सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 7 और उम्मीदवार किये घोषित

शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी ने शेट्टी को बताया था कि उन्हें शिव सेना (यूबीटी) के प्रतीक ‘जलती हुई मशाल’ पर चुनाव लड़ना चाहिए, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।










संबंधित समाचार