Lakhimpur Kheri Violence: घटना में शामिल रहे आशीष पांडे और लवकुश हिरासत में, आशीष मिश्रा को भेजा गया समन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही आशीष मिश्रा को समन भी भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

लखीमपुर खीरी हिंसा
लखीमपुर खीरी हिंसा


लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामलेे में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना में आशीष पांडे और लव कुश भी शामिल थे और दोनों घायल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें | सुबह पहले अखिलेश यादव पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी, मिलेंगे किसान नेताओं से और घायलों से

पुलिस को  घटनास्थल से खाली कारसूतस भी मिले हैं। कारतूस की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस घटना के एक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को समन भेजा है। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को भी हम आज समन भेज रहे हैं। हम उनका बयान दर्ज़ करेंगे। उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: लखीमपुर खीरी हिंसा में केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद के आरोपी पुत्र के खिलाफ 302,120B की संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज

लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि दो हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की गई है। उन्होंने तीन अन्य लोग जिनकी मौत हो चुकी है की भूमिका की पुष्टि की है। इन लोगों से पूछताछ में कई जरूरी बातें पता चली हैं।










संबंधित समाचार