Akhilesh Yadav: बुंदेलखंड दौरे पर निकले अखिलेश यादव की आज ललितपुर में विशाल जनसभा, उमड़ी भारी भीड़, जानिये पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव इन दिनों पूरे राज्य में सामजवादी विजय यात्रा कर रहे हैं। इसकी क्रम में अखिलेश की विजय यात्रा आज बुंदेलखंड में होने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
ललितपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले राज्य भर में समाजवादी विजय रथ यात्रा का आगाज कर रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन दिन तक बुंदेलखंड दौरे पर है। आज अखिलेश यादव का बुंदेलखंड में सघन जनसंपर्क का दूसरा दिन आज। अखिलेश आज थोड़ी देर में ललितपुर पहुंचने वाले हैं, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ललितपुर से शाम को झांसी के लिये रवाना होंगे। अखिलेश यादव अपनी इस यात्रा के बुंदेलखंड की 19 विधान सभा सीटों को कवर कर रहे हैं। उनके इस दौरे के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है।
अखिलेश यादव का बुंदेलखंड में सघन जनसंपर्क का आज दूसरा दिन है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का पूरा कार्यक्रम।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादवमहोबा स्थित हेलीपैड से 11 बजे ललितपुर के लिए निकलेंगे।
अखिलेश यादव। दोपहर 12:00 पुलिस लाइन हेलीपैड (ललितपुर) पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें |
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये आगे आये अखिलेश यादव और डिंपल यादव
ललितपुर में स्थित गिन्नौट बाग़ (एसपी आवास के पास) में जनसभा को करेंगे संबोधित ।
दोपहर 3 बजे "बीर कस्बे" (बानपुर) में "महाराजा खेत सिंह" की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
ललितपुर से देर शाम झांसी रवाना होंगे सपा अध्यक्ष ।
झांसी में आज रात्रि विश्राम करेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का दावा- अगले साल मुख्यमंत्री का पद गंवा बैठेंगे योगी आदित्यनाथ
कल झांसी ज़िले में "समाजवादी विजय रथ" से सघन जनसंपर्क करेंगे अखिलेश यादव ।
झांसी में कल जनसभा को भी संबोधित करेंगे अखिलेश यादव ।