Fodder scam: लालू यादव को जेल से बाहर आने के लिए करना होगा अभी और इंतजार, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल दुमका कोषागार मामले में लालू की ओर से दाखिल की गई जमानत की अर्जी पर सुनवाई आज टल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब होगी इसकी अगली सुनवाई।

लालू यादव(फाइल फोटो)
लालू यादव(फाइल फोटो)


रांची: चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल दुमका कोषागार मामले में लालू की ओर से दाखिल की गई जमानत की अर्जी पर सुनवाई आज टल गई है।

इसकी अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर

यह भी पढ़ें | चारा घोटाला: लालू को कोर्ट से बड़ी राहत, जेल से बाहर आने में लगेगा वक्‍त

अब झारखंड हाईकोर्ट में अब इसकी अगली सुनवाई की तारीख 11 दिसंबर तय की गई हैं। यदि इस मामले में लालू प्रसाद को जमानत हो जाती तो वे जेल से बाहर आ जातें । बता दें कि चारा घोटाले के 4 मामलों में से 3 में जमानत लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल चुकी है।

सुनवाई शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने कहीं थी ये बात

यह भी पढ़ें | Lalu yadav Bail: लालू यादव की जमानत याचिका पर फैसला आज, जानियें हर ताजा अपडेट्स

वहीं दुमका मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा हुई थी। इस मामले पर लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी। वहीं सुनवाई शुरू होने से पहले राबड़ी देवी ने कहा था कि अदालत का जो फैसला आएगा मंजूर वह मंजूर होगा। 










संबंधित समाचार