Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले लालू यादव को मिली जमानत..

डीएन ब्यूरो

राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए राहत की खबर है। दरअसल लालू को झारखंड हाईकोर्ट से चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

लालू यादव
लालू यादव


पटना: राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए राहत की खबर है। दरअसल लालू को झारखंड हाईकोर्ट से चाईबासा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में जमानत मिल गई है।

जमानत मिलने के बाद भी लालू यादव को रहना होगा जेल में 

यह भी पढ़ें | Lalu yadav Bail: लालू यादव की जमानत याचिका पर फैसला आज, जानियें हर ताजा अपडेट्स

लेकिन बता दें कि जमानत मिलने के बाद भी उन्हें जेल में ही रहना होगा। क्योंकि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उनको बेल नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें अब भी जेल में ही बिताना पड़ेंगा। 

बताया जा रहा है कि लालू को यह जमानत  दो लाख रुपये के जुर्माने पर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें 50 हजार रुपये के दो निजी मुचलका भी भरना पड़ेगा। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से जुड़े कई मामलें में रांची सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Land For Job Case: लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत 6 आरोपियों को कोर्ट से मिली जमानत

सीबीआई के वकील ने लालू के जमानत का किया विरोध

वहीं दूसरी तरफ लालू की जमानत के लिए सीबीआई के वकील ने विरोध किया जिसे ख़ारिज करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें  जमानत दे दी है। 










संबंधित समाचार