Sunita Williams and Butch Wilmore:अंतरिक्ष में जाने वाले क्रू-10 की लॉन्चिंग टली, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
अंतरिक्ष से धरती पर लौट रही सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी की यात्रा टली। किस कारण से यह हुआ, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी टल गई है। बता दें, अंतरिक्ष में भेजे जाने वाला क्रू-10 की लॉर्चिंग टल गई है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिये क्रू-10 लॉन्च होने वाला था लेकिन आज यानि गुरूवार सुबह क्रू-10 की लॉन्चिंग को ऐन वक्त पर टालना पड़ा।
इस वजह से हो रही दिक्कत
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, NASA ने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत की वजह से क्रू-10 में की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी। बताया जाता है कि लॉन्च की उलटी गिनती में लगभग 45 मिनट बचे थे लेकिन तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च टाल दिया गया। हम आपको बताएंगे की अब ये दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर कब लौटेंगे और आखिर क्या है ये मिशन, कैसे शुरू हुआ था ये।
सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी बुच विल्मोर 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि आईएसएस के लिये रवाना हुए थे। दोनों को वहां से 8 दिन बाद लौटना था लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण उनका मिशन आठ दिनों से बढ़कर आठ महीने से अधिक हो गया।
यह भी पढ़ें |
आसमान से धरती पर आज लौटेंगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जानिए वापसी में कितना होगा रिस्क?
61 साल के विल्मोर और 58 साल की सुनीता को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुँचाया था। यह एक परीक्षण था जिसका मक़सद यह देखना था कि नया अंतरिक्ष यान नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने से पहले कैसा प्रदर्शन करता है? सुनीता विलियम्स की यह तीसरी अतंरिक्ष यात्रा है। इसके साथ ही सुनीता ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकार्ड भी बना दिया है। वह भारतीय मूल की दूसरी अंतरिक्ष यात्री है।
इससे पहले भारतीय मूल की कल्पना चावला भी अंतरिक्ष में जा चुकी है। वे अतंरिक्ष में जाने वाली भारत की पहली महिला भी थीं लेकिन 2003 में जब वे कोलंबियाई अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौट रही थी, तभी पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के समय उनका अंतरिक्ष यान हादसे का शिकार हो गया और उस यान में सवार कल्पना चावला समेत सभी यात्रियों की मौत हो गई।
8 माह से अधिक समय से अंतरिक्ष में अटकी सुनीता विलियम्स और उनके सहकर्मी विल्मौर को लेकर लगातार चिंताएं बढ़ती जा रही है।
अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में विलियम्स और विल्मौर का अंतरिक्ष में अटका होना एक बड़ा मुद्दा बना था। मौजूदा राष्ट्रपति और उस समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइटन को इसके लिये जिम्मेदार बताया था। उन्होंने ये मुद्दा जोर-शोर से उछाला था।
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में वादा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर सुनीता विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष से लाना उनकी प्राथमिकता होगी। राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे में रूचि ली और तेजी भी दिखाई। उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी।
यह भी पढ़ें |
Sunita Willams अंतरिक्ष में अटकीं, Starliner खाली लौटा धरती पर
इसके बाद मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इस दिशा में काम शुरू किया था और क्रू-10 को लॉन्च करने की योजना बनाई। क्रू-10 को 13 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 5:18 बजे लॉंच करना था लेकिन इसमें तकनीकि खराबी आ गई और इसे पिर एक बार टालना पड़ा।
NASA के अनुसार अब क्रू-10 की अगली लॉन्चिग गुरुवार 17 मार्च को सकती है। हालांकि ये तारीख भी फिक्स नहीं है और मौसम समेत दूसरे फैक्टर पर ध्यान देना जरूरी होगा।