पुणे में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पांच घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया जिसे पांच घंटे के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

पुणे में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ
पुणे में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ


पुणे:  महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया जिसे पांच घंटे के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह चार बजकर 50 मिनट पर व्यस्क तेंदुए को पिंपरी-चिंचवाड इलाके के चिखली में देखा।

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी,पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी तथा ‘आरईएसक्यू चैरिटेबिल ट्रस्ट’ के सदस्य मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | Sidhu Moosawala Murder Case: मूसावाला हत्याकांड मामले में शार्पशूटर संतोष जाधव गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तेंदुए के आस-पास भीड़ भाड़ रोकने के लिए स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया गया।

चिखली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डी. कारकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तेंदुआ पहले सोनावने वस्ते इलाके में घुसा।

कारकर ने कहा, ‘‘एक गोदाम में तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बचावकर्मियों को सफलता नहीं मिली, काफी प्रयासों के बाद तेंदुए को बेहोश किया गया और सुबह 10 बजे के आसपास उसे सफलतापूर्वक बचाया गया।

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में कोई घायल नहीं हुआ और तेंदुआ भी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें | Ganesh Chaturthi 2022: पुणे के गणपति मंदिर में बना यह अनोखा रिकॉर्ड, देखिये विशेष आरती का ये खास वीडियो

‘आरईएसक्यू चैरिटेबल ट्रस्ट’ के नचिकेत उपाध्याय ने कहा कि तेंदुए को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

 










संबंधित समाचार