बागपत में खेतों की कंटीली तारों में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा

डीएन ब्यूरो

बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुआ खेतों में लगे कंटीले तारों में फंस गया, जिसे दस घंटे के बचाव अभियान के बाद पकड़ा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जाल में फंसा तेंदुआ
जाल में फंसा तेंदुआ


बागपत:  बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुआ खेतों में लगे कंटीले तारों में फंस गया, जिसे दस घंटे के बचाव अभियान के बाद पकड़ा गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला वन अधिकारी वंदना फोगाट ने बताया कि बिनौली क्षेत्र के शाहपुर बाणगंगा गांव के जंगल में वन विभाग की चारदीवारी के पास ही एक खेत है। सुबह खेत मालिक ने देखा कि तेंदुआ खेत में लगे कंटीले तारों में फंसा है, जिसके बाद उसने वन विभाग को सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: संभल में पुलिस वालों के बोझ ने ली बेजुबान तेंदुए की जान, जानिये हैरान करने वाला मामला

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पहुंचे पश्चिम बंगाल , न्याय यात्रा की फिर करेंगे शुरुआत

सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया। फोगाट के अनुसार तेंदुआ थोड़ा घायल है, जिसे उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में तेंदुए की भारी दहशत, नौतनवा में तीन लोगों पर हमला










संबंधित समाचार