Uttar Pradesh: संभल में पुलिस वालों के बोझ ने ली बेजुबान तेंदुए की जान, जानिये हैरान करने वाला मामला
उत्तर प्रदेश के संभल से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां घर में घुसे एक तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम आई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संभल: जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर धतरा गांव में एक तेंदुआ किसान के घर में घुस गया। सूचना मिलते ही मौके पर लाठी-डंडा लेकर भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और घर को चारों तरफ से घेर लिया।
सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़ तो लिया, पुलिसवालों ने तेंदुए के ऊपर चारपाई डाल दी और उसके ऊपर खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: संभल में पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, पुलिसकर्मी समेत दो को लगी गोली
यह भी पढ़ें: बागपत में खेतों की कंटीली तारों में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा
कई सौ किलो वजन तेंदुआ सह नहीं पाया। जाल में घिरे बेजुबान पर किए गए अत्याचार से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
संभल: सिपाहियों के हत्यारोपी तीन बदमाशों में से दो मुठभेड़ में ढेर
यह भी पढ़ें: बदायूं में कुंडल लूटने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस कर्मियों की क्रूरता यहीं पर नहीं खत्म हुई। पुलिसकर्मी तेंदुओं को बेहाश बताकर मुरादाबाद ले गए। मुरादाबाद में वन क्षेत्र अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए की मौत हो गई। मौत का कारण दम घुटना रहा या उसके शरीर पर लगी चोटें, यह मेडिकल रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।