महराजगंज: हत्या के मामले में आजीवन कारावास, अर्थदंड भी होगा वसूल

डीएन संवाददाता

सदर कोतवाली के ग्रामसभा धनेवा-धनेई टोला मंगलपुर निवासी एक व्यक्ति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड भी वसूल करने का आदेश दिया है।

न्यायालय (फाइल फ़ोटो)
न्यायालय (फाइल फ़ोटो)


महराजगंजः सदर कोतवाली के ग्रामसभा धनेवा-धनेई टोला मंगलपुर मे हत्या के एक मामले मे अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अभियुक्त से 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा से भी दंडित किया है। मृतक के पत्नी को भी 15 हजार रूपये दिलानेे का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें | बाबूलाल हत्याकांड में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे किया ये सनसनीखेज खुलासा

क्या है मामला
मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धनेवा-धनेई टोला मंगलपुर की है। वर्ष 2001 में अपने ही पट्टीदार को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे वादी राजकुमार पुत्र रामप्रीत ने कोतवाली थाने में धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। मंगलवार को अपर सत्र न्यायालय प्रथम के न्यायाधीश सुन्दरलाल ने गवाहों व सबूतों व पत्रावली के आधार पर अभियुक्त सुदर्शन पुत्र रामलाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया।

यह भी पढ़ें | आठ वर्ष बाद आया कोर्ट का बड़ा फैसला, अभियुक्त को आजीवन कारावास की सुनाई सजा, अर्थदंड भी लगाया, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार