हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, किन्नौर और लाहौल व स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों और पर्वत श्रृंखलाओं में बीते 24 घंटों में हल्की बर्फबारी हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी


शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, किन्नौर और लाहौल व स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों और पर्वत श्रृंखलाओं में बीते 24 घंटों में हल्की बर्फबारी हुई। 

मौसम केंद्र के मुताबिक, किन्नौर जिले के कल्पा में 0.2 सेमी तथा सांगला में 0.1 सेमी बर्फबारी हुई।

यह भी पढ़ें | Himachal Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक, 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, विभाग ने 19 दिसंबर तक क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है।

विभाग के मुताबिक, राज्य भर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं दिखा।

यह भी पढ़ें | Himachal Weather: हिमाचल के इन इलाकों में हुई बर्फबारी, शिमला में हुई बारिश, बढ़ी ठंड

लाहौल व स्पीति के कुकुमसेरी में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा। जबकि, हिमाचल प्रदेश के ऊना में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिन के दौरान प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।










संबंधित समाचार