राजस्थान में हल्की से लेकर मूसलाधार बारिश, जानिये कहां कितने बरसे बादल

डीएन ब्यूरो

पिछले 24 घंटों में जहां पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश (फाइल फोटो )
राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश (फाइल फोटो )


जयपुर: पिछले 24 घंटों में जहां पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार, जानिये मौसम का ताजा हाल

यह भी पढ़ें | Rain in Rajasthan: राजस्‍थान में कई जगहों पर भारी बारिश, जानिये ये अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह साढे आठ बजे तक (पिछले 24 घंटों में) सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के कछोला में 120 मिलीमीटर दर्ज की गई। अलवर के सोडावास में 110 मिमी, भरतपुर के डीग में 80 मिमी, कोटा हवाई अड्डे पर 70 मिमी, बूंदी के नैनवा और वनस्थली में 60-60 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में घमासान, JDU ने RCP सिंह पर लगाये बेहिसाब संपत्ति बनाने के गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | राजस्‍थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बरसे बादल

विभाग के आंकडों के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस दौरान 10 मिमी से 50 मिमी बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान जयपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा और राजसमंद में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना जताई है। (भाषा) 










संबंधित समाचार