राजस्थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बरसे बादल
राजस्थान में बीते 24 घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई और राज्य में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में बीते 24 घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई और राज्य में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई। वहीं, अचानक भारी बारिश से जोधपुर शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर एवं जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
Rain in Rajasthan: राजस्थान में कई जगहों पर भारी बारिश, जानिये ये अपडेट
उसने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में हुई। भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर एवं जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में कई दिनों से जारी बूंदाबांदी मंगलवार को भी जारी रही। शहर एवं आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही।
वहीं, अचानक अधिक बारिश होने से जोधपुर शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर में अचानक अधिक बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Rain in Rajasthan: जयपुर में झमाझम बारिश, तेज गर्मी में राहत, कई इलाकों में भरा पानी
स्थिति को लेकर कल से ही जिलाधिकारी से संपर्क बना हुआ है एवं (अधिकारियों को) किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’ मौसम विभाग ने मंगलवार को भी जोधपुर सहित अनेक जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, 28-29 जुलाई से राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। (भाषा)