Uttar Pradesh: यूपी में शराब के व्यापारियों को मिली बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश में शराब कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर है। यूपी सरकार की तरफ से शराब कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास खबर
लखनऊः यूपी में शराब कारोबारियों की परेशानी कम होने वाली है। सरकार की तरफ से शराब कारोबारियों को एक बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कुंभ के लिए जल परीक्षण वाहन हुए रवाना, दूषित जल की करेंगे जांच
अपर मुख्य सचिव आबकारी देंगे लाइसेंस
अब नई डिस्टलरी लगाने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। अब अपर मुख्य सचिव आबकारी लाइसेंस देंगे। शुक्रवार को आबकारी विभाग के संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर विशेष चौकसी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
बड़ी लाइसेंस की वैलिडिटी
नई डिस्टलरी लगाने के लिए एक की जगह दो साल के लिए लाइसेंस देने का निर्णय लिया गया है। इससे शराब कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी। लाइसेंस लेकर तय समय में डिस्टलरी न लगाने पर 2.50 लाख रुपये देने पर ही लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा।