यूपी सीएम योगी ने गोरखपुर में कुछ इस तरह की अनलॉक-1 की शुरूआत, मंदिरों में दिखी कतार

डीएन ब्यूरो

सोमवार से देश में अनलॉक-1 की शुरुआत हो गयी है। पहले दिन की सुबह मंदिरों में लोगों की लंबी कतारें दिखीं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अनलॉक-1 का आगाज कर दिया है। पढिये, पूरी खबर..

सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में की पूजा
सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में की पूजा


गोरखपुर: कोरोना संकट के बीच  देश में आज से अनलॉक वन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। देश के कुछ राज्यों को छोड़कर उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल, बाजार, दुकानें आदि कई चीजें खुलनी शुरू हो गयी है। पहले ही दिन समेत देश के कई राज्यों में मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें देखने को मिली। लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का बखूबी पालन करते देखा गया।

यह भी पढ़ें | लॉकडाउन: य़ूपी की सबसे बड़ी खबर, 30 जून तक सामुहिक भीड़ से मनाही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ  ने अपने अनलॉक वन की शुरूआत अपने गृह जनपद गोरखपुर से की। सीएम योगी ने सोमवार की सुबह  की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में  पूजा-अर्चना करके की। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गोरक्षपीठाधीश्वर होने के नाते योगी यहां पूजा-अर्चना करते रहते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण लंबे समय से ऐसा नहीं हो सका था। 

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: लॉकडाउन के बाद लोकल ट्रेनें शुरू करने पर हो रहा विचार, इन ट्रेनों को मिल सकती है हरी झंडी

गौरतलब है कि लॉकडाइन-1 का साथ ही देश के बड़े हिस्से में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च खुलने की अनुमति सरकार द्वारा दे दी गयी है। लॉकडाउन की शुरुआत के समय से ही देश में सभी धार्मिक स्थल बंद थे। सोमवार को धार्मिक स्थल खुलने पर यूपी समेत कई राज्यों में स्थित मंदिरों, गुरुद्वारों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार सुबह पूजा-अर्चना की. बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं.

 










संबंधित समाचार