घुघली में एक ही रात में तीन दुकानों के टूटे ताले, दुकान से लाखों के आभूषण उड़ा ले गए चोर

डीएन संवाददाता

घुघली में शुक्रवार को एक ही रात को तीन दुकानों के ताले टूट गए है। सोने चांदी की दुकान से लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

सुनार की दुकान से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर
सुनार की दुकान से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर


 घुघली (महराजगंज): शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग के चौराहे से अज्ञात चोरों ने सोने की दुकान में ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाने के परसौनी बुजुर्ग निवासी तूफानी प्रसाद के घर में जिसमें बलुआ निवासी अजय वर्मा  की सोने चांदी दुकान भी खोल रखी है।

यह भी पढ़ें | घुघली में बाप-बेटे के बीच विवाद के बाद मारपीट, पिता की मौत

जिसमें पीतल के बर्तन और स्टील के बर्तन भी रखे गए थे। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कुछ चांदी व सोने के सामान और बर्तन तथा आलमारी में रखें कुछ नगदी भी उठा ले गए। उसी दौरान पुलिस की  गाड़ी हूटर बजाते हुए निकली तो चोर बर्तनों को छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस को जांच के दौरान अन्य तीन दुकानों का ताला भी उसी रात चोरों द्वारा तोड़ा गया था। जिसमे परसौनी निवासी औरंगजेब आलम स्टोर की दवा की  दुकान से कुछ नगदी रुपए भी ले गए। बसंतपुर निवासी गुड्डू टेलर की दुकान से एक लोहे का प्रेस व कुछ कपड़े  भी अपने साथ उठा ले गए।

यह भी पढ़ें | निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई

वहीं पर मोहम्मद अहमद की दुकान ए टू जेड हार्डवेयर से सात आठ बाल्टी पेंट,  पानी की  टोटी और कुछ नगदी भी ले गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंवर गौरव ने बताया की दुकानदारों से तहरीर मिली है पुलिस करवाई में लगी हुई है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि घुघली क्षेत्र में तीन दुकानों के ताले टूटे हैं। धरपकड़ के लिए टीम गठित कर लिया गया है, जल्द ही चोरों को दबोच लिया जाएगा।










संबंधित समाचार