Lok Sabha Election: भाजपा उम्मीवारों की पहली लिस्ट आज हो सकती जारी, यूपी में सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, जानिये ये फाइनल अपडेट
लोक सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट
लखनऊ: देश के सभी राजनीतिक दल लोक सभा चुनाव की जोरदार तैयारियों में जुटे हुए है। बुधवार देर रात तक चली भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोक सभा चुनाव को लेकर कई फैसले लिये जाने की खबरें हैं। बैठक में लोक सभा चुनाव की सबसे अधिक सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को भी अंतिम रूप दे दिया गया। चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि भाजपा आज गुरूवार को लोक सभा चुनाव के अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक देर रात तक चली, जिसमें राज्यवार उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन के लिये बाकायदा हर राज्य में और केंद्रीय स्तर पर समितियां बनाई है। ये भी तय किया गया कि जिन सांसदों का प्रदर्शन ठीक नहीं है, उनका टिकट बिना किसी झिझक के काट दिया जाएगा।
यह भी पढें: यूपी से BJP उम्मीवारों का नाम कल हो सकता फाइनल, लोक सभा चुनाव पर दिल्ली में बड़ी बैठक
यह भी पढ़ें |
BJP MLC Candidates: यूपी और बिहार के लिये भाजपा ने जारी की MLC उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिये पूरी सूची
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भाजपा की इस बैठक में उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया। जानकारी के देश में सबसे अधिक 80 लोक सभा सीट वाले उत्तर प्रदेश के लिये भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को 6 सीटें दी है। भाजपा शेष 74 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढें: सीनियर आईपीएस अमिताभ यश को बड़ी जिम्मेदारी, यूपी में लोकसभा चुनाव के नोडल प्रभारी बने
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों निषाद पार्टी, सुभासपा, अपना दल (एस) और राष्ट्रीय लोकदल के साथ सीट बंटवारें को अंतिम रूप दे दिया है। इसमें रालोद के लिए दो, अपना दल (एस) के लिए दो लोकसभा सीट बीजेपी दे सकती है। इसके अलावा ओपी राजभर की सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए एक-एक सीट छोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Rajya Sabha Election: भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी और उत्तराखंड से इन्हें दिया टिकट
चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की लंबी बैठक हुई।