BJP MLC Candidates: यूपी और बिहार के लिये भाजपा ने जारी की MLC उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिये पूरी सूची
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिये विधान परिषद चुनाव के लिये उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश और बिहार के विधान परिषद चुनाव के लिये भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
बिहार में बीजेपी की ओर से विधान परिषद के लिए मंगल पाण्डेय, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह कैंडिडेट हैं। मौजूदा एमएलसी और सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। माना जा रहा है कि हुसैन को लोकसभा चुनाव में इस बार उतारा जा सकता है।
21 मार्च को बिहार विधान परिषद के लिए 11 सीटों पर चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें |
Bihar MLC elections: भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिये जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी के केंद्रीय नतृत्व ने उत्तर प्रदेश के लिए सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसमें विजय बहादुर पाठक, महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह का नाम शामिल है।
बिहार के लिए बीजीपी ने विधान परिषद के लिए पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अपने कोटे से एक सीट जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को दिया है। बिहार में विधान परिषद के लिए 21 मार्च को चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना बरकरार, यूपी और बिहार में बाढ़ के हालात
हालांकि, इस लिस्ट में शाहनवाज हुसैन का नाम नहीं है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाएगी। बिहार में बीजेपी ने कोई चौंकानेवाला नाम लिस्ट में शुमार नहीं किया, जिनका नाम है, उनकी चर्चा सियासी गलियारे में काफी दिनों से चल रही थी।