Lok Sabha Election: जानिए कौन हैं केएल. शर्मा, जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार, स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर
यूपी की हाईप्रोफाइल सीट अमेठी को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है। कांग्रेस ने अमेठी सीट से केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: उत्तर प्रदेश की बहुप्रतिक्षित रायबरेली और अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर संशय शुक्रवार को खत्म हो गया। पार्टी ने अमेठी से अपने भरोसेमंद किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। वे बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किशोरी लाल शर्मा जिन्हें केएल शर्मा (KL Sharma) भी कहते हैं, गांधी परिवार के पुराने करीबी हैं। वह लंबे वक्त से रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। उनकी जरूरत इतनी है कि जब भी गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो किशोरी लाल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन होते हैं, यानि पार्टी के सबसे अहम शख्स हैं।
यह भी पढ़ें |
अमेठीः कांग्रेस का किसान जनजागरण अभियान शुरू, सुनी गई किसानों की परेशानी
केएल शर्मा पंजाब राज्य के मूल निवासी हैं। पहली बार वह साल 1983 में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अमेठी आए थे। वह कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी के साथ बेहद करीब से जुड़े रहे। अमेठी में ही रहकर वह पार्टी के लिए मजबूती से काम करते रहे और 1991 में राजीव गांधी के देहांत के बाद वह अमेठी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहे।
वह अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते रहे। किशोरी लाल शर्मा ने 1999 में सोनिया गांधी के पहले चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। गांधी ने पहली बार अमेठी में जीत के साथ संसद में हस्तक्षेप किया।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Amethi: जरूरतमंदो की मदद के लिए राहुल गांधी ने उठाया अहम कदम..
सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है।