Lok Sabha Election: एक हफ्ते चलेगा महराजगंज में नामांकन प्रक्रिया, देखिये क्या बोले डीएम
लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया और नाम वापसी के पूरे विवरण की जानकारी दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जिलाधिकारी ने बताया कि 07 मई 2024 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि नामांकन की सारी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। प्रत्याशियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत करा दिया गया है और उनसे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन का अनुरोध किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने मतदान के दिन बूथों पर किए जाने वाले इंतजामों से भी अवगत कराया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे बताया और अनुरोध किया कि मीडिया भी लोगों को जागरूक करे ताकि जनपद में मतदान ज्यादा से ज्यादा हो सके।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 07 मई 2024 को जारी होगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 14 मई 2024, जबकि नाम निर्देशन की जांच 15 मई 2024 को किया जाएगा और नाम वापसी 17 मई 2024 तक किया जा सकता है। मतदान 01 जून 2024 और मतगणना 04 जून 2024 को संपन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने की तिथि 06 जून 2024 है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: गोरखपुर लोकसभा से 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जानिए कौन हैं ये उम्मीदवार
उन्होंने यह भी बताया कि लोक अवकाश के दिन नामांकन नही होगा। नामांकन पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक किया जा सकेगा।
नामांकन संबंधी सभी प्रक्रियाएं जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष (कक्ष संख्या 02) में संपन्न होंगी। नामांकन कक्ष में एक समय में एक साथ प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 लोग प्रवेश कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग से आगे सिर्फ तीन वाहनों को प्रवेश मिलेगा। जबकि साहूजी महराज गोल चक्कर पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहां से प्रत्याशियों को पैदल आना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: सपा से सनातन पाण्डेय ने नामांकन किया दाखिला, किया ये बड़ा दावा
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान नियमानुसार प्रशासन सभी आवश्यक सहयोग प्रत्याशियों के साथ करेगा। प्रत्याशियों से भी अनुरोध है कि प्रत्याशी भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करें।
कोई समस्या अथवा शिकायत होने पर प्रशासन के साथ साझा करें ताकि तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जनपद में चुनाव पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाएगा।