Lok Sabha Election: अखिलेश यादव और राहुल गांधी की फूलपुर रैली में क्यों मची भगदड़, जानिए बड़ी वजह
यूपी के प्रयागराज के फूलपुर में रविवार को राहुल गांधी और अखिलेश की जनसभा में भीड़ बेकाबू हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फूलपुर: प्रयागराज के फूलपुर में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा थी। जनसभा में बेकाबू भीड़ के चलते भगदड़ मच गई थी, जिस वजह से दोनों ही नेताओं को बिना भाषण दिए वहां से जाना पड़ गया।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की रैली में बेकाबू भीड़, जनसभा किये बिना लौटे दोनों नेता
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनसभा में हुई भगदड़ को लेकर बताया जा रहा है कि वहां पर भीड़ ज्यादा हो गई थी और पुलिस भी ज्यादा नहीं थी। इस वजह से सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ बहुत ही ज्यादा बेकाबू हो गई थी जिसे काबू में करना मुश्किल था, क्योंकि पुलिसकर्मियों की तैनाती काफी कम मात्रा में थी। यही अहम कारण था कि राहुल गांधी और अखिलेश को बिना भाषण दिए जाना पड़ गया था।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: बराबंकी में अखिलेश यादव शिक्षक भर्ती मामले पर भड़के, BJP सरकार पर बोला बड़ा हमला
समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि हंगामे के बाद सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने रैली को संबोधित नहीं करने का फैसला किया।