लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज.. हेमा मालिनी, नितिन गडकरी समेत कई दाखिल करेंगे पर्चा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। आज नितिन गडकरी, हेमा मालिनी समेत कई दिग्गज पर्चा दाखिल करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। पहले चरण में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण के लिए 18 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज
आज यूपी की मथुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी भी नामांकन दाखिल करेंगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई बड़े राज्यों में मतदान होना है।
यह भी पढ़ें |
दिग्गजों की मौजूदगी में अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से दाखिल किया नामांकन..