Lok Sabha Poll: यूपी में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नहीं गंभीर, टाली बैठक
लोक सभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं दिख रही है। कांग्रेस ने दिल्ली में प्रस्तावित बैठक को टाल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिये मोदी सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकना भले ही सभी विपक्षी दलों का उद्देश्य हो लेकिन दिल्ली की सत्ता का मार्ग प्रशस्त करने वाले सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं दिख रही है। सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक कांग्रेस ने ऐन मौके पर टाल दी।
यह भी पढ़ें |
UP Election: प्रियंका गांधी ने यूपी में सरकार बनाने की रणनीति का किया खुलासा, गठबंधन को लेकर किया ये नया ऐलान
सपा का 5 सदस्यीय दल इस बैठक में शामिल होने और चर्चा करने के लिये दिल्ली आया हुआ था लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन पर तैयारियां पूरी न होने का हवाला देकर बैठक को प्रस्तावित समय से ठीक पहले टाल दिया।
यह भी पढ़ें |
INDIA Bloc Meeting Postponed: दिल्ली में कल होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट
कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर अब शनिवर को कुछ विपक्षी दलों के वर्चुअल बैठक की बात कही है लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसमें सपा के नेता शामिल रहते हैं या नहीं।