मोदी सरकार के राज में दलित और अल्पसंख्यक खौफ में: कांग्रेस

डीएन संवाददाता

नई दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद


नई दिल्ली: कांग्रेस की कार्यसमिती की बैठक मंगलवार को हुई। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई। बैठक खतम होने के बाद कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कान्फ्रेंस की। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा गया। गुलाम नबी ने कहा कि मोदी सरकार के राज में दलित और अल्पसंख्यक खौफ में है। एनडीए की तीन साल की सरकार में डर के अलावा कुछ नहीं मिला। गुलाम नबी ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ नारों और पब्लिसिटी की सरकार है जो टीवी में हीरो दिखती है लेकिन जमीन पर जीरो है।

यह भी पढ़ें | भाजपा सरकार पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार के सभी वादे ...

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल खत्म, सीएम फडणवीस ने किया कर्ज माफी का वादा

यह भी पढ़ें | बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक, आज होगा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इसके अलावा अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, आशा कुमारी, एके एंटनी, कमलनाथ और सीपी जोशी भी 10 जनपथ पहुंचे।










संबंधित समाचार