Lok Sabha Poll: जानिये कौन हैं मोहम्मद मौशमे आलम, जो महराजगंज से लड़ रहे हैं बसपा से चुनाव
उत्तर प्रदेश की महराजगंज लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद मौशमे आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। डाइनामाइट न्यूज़ ने आलम के साथ बातचीत की। जानिये उनके और उनकी चुनावी चुनौतियों के बारे में
महराजगंज: मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद मौशमे आलम को आम चुनाव के लिये अपना उम्मीदवार बनाया है। डाइनामाइट न्यूज़ ने मौशमे आलम के साथ कई मुद्दों को लेकर बातचीत की और उनसे उनके सियासी समीकरणों समेत राजनीतिक संभावनाओं को जानने की कोशिश की।
डाइनामाइट न्यूज से हुए खास साक्षात्कार के दौरान बसपा प्रत्याशी मौशमे आलम ने बताया कि अब तक सरकारों ने महराजगंज में बेरोजगार युवाओं के लिए मिल, कारखाने, उद्योग धंधों की व्यवस्था नहीं कराई है। इस कारण देश का युवा अपना घर परिवार छोडकर विदेश की ओर रूख कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: सपा ने यूपी के लिए जारी की लोकसभा चुनाव प्रभारियों की पहली सूची, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे महराजगंज को उद्योग नगरी के रूप में स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। ताकि युवा अपने जिले और परिवार के बीच रहकर खुशहाल जीवन यापन कर सकें।
आलम ने कहा कि महराजगंज की नेशनल हाइवे को जोड़ने वाली सड़कें अपनी बदहाली की दास्तां खुद बयां कर रही हैं। चुनाव जीतने के बाद गांव की गलियों तक की खस्ताहाल हालत को दुरूस्त कराया जाएगा। हास्पिटल, शिक्षा से लेकर सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: समाजवादी पार्टी ने की 16 प्रत्याशियों की घोषणा, डिंपल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, देखिये पूरी सूची
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत से लेकर हर सेक्टर एक जनप्रतिनिधि के हाथों की कठपुतली पिछले आठ बार के चुनावों से बना हुआ है। अब जनता भी बदलाव चाहती है और इस बार चुनाव में आने वाला परिणाम गंभीर नतीजे पेश करेगा।
लोकसभा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आजम ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद अब प्रत्येक तहसील स्तर पर रोजगार के लिए कारखानों का निर्माण कराया जाएगा। हर वर्ग के बच्चों को एक समान शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यही हमारा प्रयास रहेगा।