Lok Sabha Poll Results: इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खड़गे का बड़ा ऐलान, कहा- हम 295+ सीटों पर जीतेंगे
देश में लोकसभा चुनाव के लिये अंतिम चरण के मतदान के बाच विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में बड़ी बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं। सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज वोटिंग के बीच विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन दिल्ली में बड़ी बैठक की।
बैठक में चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में विपक्षी दलों के 22 नेताओं ने भाग लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंडिया गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई।
यह भी पढ़ें |
INDIA Bloc Meeting Postponed: दिल्ली में कल होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट
बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा।
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्षी दलों ने दिखाई एकजुटता, बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- इंडिया गठबंधन जीतेगा 295+ सीटें, देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट#LOkSabhaElection #LSPoll pic.twitter.com/nyqfgox5zJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
उन्होंने कहा कि इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मारी पलटी, लोक सभा चुनाव लड़ने को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के बाद की रणनीति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग खत्म, विपक्षी दलों के 22 नेताओं ने की शिरकत, मतगणना समेत आगे की रणनीति पर हुई चर्चा#LokSabhaElection @INCIndia pic.twitter.com/dj1hWnWgKg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप सांसद राघव चड्ढ़ा, चंपई सोरेने, शिवसेना (यूबीटी) की ओर अनिल देसाई, डीएमके नेता टीआर बालू समेत विपक्षी दलों के कुल 22 नेता शामिल रहे।