Lok Sabha Poll: मऊ में वोटिंग के लिये चला अनूठा जागरूकता अभियान, छात्रों और अभिभावकों ने ली शपथ

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जरों पर है ऐसे में प्रशासन भी अधिक से अधिक वोटिंग कराने के प्रयासों में जुटा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: लोकसभा चुनाव में लोगों से अधिक से अधिक वोटिंग कराने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह की पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों एवं छात्रों को वोटिंग के लिये शपथ दिलाई। इसके साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। 

रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय एवं खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में विकासखंड रानीपुर के कंपोजिट विद्यालय कमथरी एवं शिक्षा क्षेत्र घोसी के कंपोजिट विद्यालय सिपाह में अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। 

यह भी पढ़ें | Deoria Lok Sabha Poll: देवरिया में 99 मतदान कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, FIR के निर्देश

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैलियां भी निकाली गई। 

यह भी पढ़ें | मऊ: चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेसियों में फूट, नेताओं ने एक-दूसरे पर दर्ज कराई FIR

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छात्र, अभिभावक, शिक्षकों सहित क्षेत्र के विशिष्ट गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार