Lok Sabha Rajya Sabha Adjourned Sine Die: संसद सत्र के समापन पर मजबूत लोकतंत्र की शानदार तस्वीर
संसद सत्र का समापन शुक्रवार को अनिश्तिकाल के लिये हो गया। संसद की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिये स्थिगत होने के बाद एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारी हंगामे और कई मुद्दों पर तीखी बहस के बाद लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो कर दी गई है। भले ही मानसून सत्र निर्धारित समय से तीन दिन पहले ही खत्म हो गया हो, लेकिन संसद सत्र के समापन के बाद एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जो भारत के लोकतंत्र की मजबूती के साथ कई सकारात्मक संदेश देती हुई दिख रही है।
भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन से सामने आई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। संसद में सौहार्दपूर्ण बैठक की तस्वीर कई अच्छे और राजनीतिक कमेंट भी पढ़ने को मिल रहे हैं।
स्पीकर का निमंत्रण
दरअसल, संसद संत्र के समापन के बाद उच्च सदन यानी लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला ने सभी सांसदों को साथ में चाय पार्टी का निमंत्रण दिया, जिसमें पक्ष विपक्ष के कई नेताओं ने शिरकत की।
यह भी पढ़ें |
Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी का संबोधन, जानिये लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
पीएम मोदी और ओम बिडला
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला एक साथ बैठे नजर आये। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू, पीयूष गोयल समेत कई नेता भी बैठक में शामिल हुए।
पीएम मोदी और राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बैठक में शामिल हुए। सदन में एक-दूसरे पर हमला बोलने वाले राहुल गांधी और पीएम मोदी ने इस बैठक एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया।
राहुल गांधी और किरेन रिजीजू एक साथ
खास बात यह भी रही कि पीएम मोदी के दाएं तरफ तीसरे नंबर पर बैठे राहुल गांधी दूसरी तरफ से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू के बगल में बैठे दिखे।
यह भी पढ़ें |
Mimicking Video Row: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर TMC MP कल्याण बनर्जी के खिलाफ सत्ता पक्ष का अनूठा प्रदर्शन
एकजुटता और आत्मीयता
हालांकि बैठक में क्या चर्चाएं हुई, इसकी जानकारी तो बाहर नहीं आ सकी है लेकिन इतना साफ देखा गया कि बैठक के बाद सभी नेता हंसते-खिलखिलाते बाहर आये और ऐसा हरगिज भी आभास नहीं हुआ कि सदन में एक-दूसरे की खिंचाई करने वाले नेता बैठक में एक-दूसरे से इतनी एकजुटता और आत्मीयता भी दिखा सकते हैं।