Mimicking Video Row: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर TMC MP कल्याण बनर्जी के खिलाफ सत्ता पक्ष का अनूठा प्रदर्शन
संसद परिसर में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ सत्ता पक्ष अनूठा प्रदर्शन कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद परिसर में मंगलवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने (मिमिक्री) का मामला गरमाता जा रहा है। मिमिक्री करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ बुधवार को सत्ता पक्ष अनूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सम्मान में एनडीए के सदस्य राज्यसभा की कार्यवाही में एक घंटे खड़े होकर हिस्सा लेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उप-राष्ट्रपति व राज्यसभा में सभापति की नकल करने वाले कल्याण बनर्जी के खिलाफ अनोखे प्रदर्शन का ऐलान किया। उन्होंने राज्य सभा में कहा बताया कि कल्याण बनर्जी की हरकत सभापति का अपमान है। ये गिरवाट का नया स्तर है और प्रधानमंत्री व संविधान का भी अपमान है।
यह भी पढ़ें |
First Parliament Session of 18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से, जानिये इस संसद सत्र की खास बातें
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के सभी सदस्य एक घंटे के लिये सभापति व उप-राष्ट्रपति के सम्मान में राज्यसभा में खड़े होकर कार्यवाही में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन कल्याण बनर्जी के खिलाफ और सभापति के सम्मान में है।
प्रह्लाद जोशी के ऐलान के बाद राज्यसभा में एनडीए के सभी सदस्य खड़े होकर कार्यवाही में भाग ले रहे है। इसे विपक्ष पर सत्ता पक्षा का करारा हमला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद की मंजूरी
इस बीच टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारने पर सफाई दी है। कल्याण मुखर्जी ने कहा, मेरे मन में उपराष्ट्रपति के लिए काफी सम्मान है। मिमिक्री करना तो एक कला है।
उन्होंने कहा कि पीएम ने भी मिमिक्री की थी। मेरा इरादा दुख पहुंचाने का नहीं था। माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने 'NO' कहा है।